Search This Blog

Tuesday, September 3, 2024

वजूद

बूँदों की अपनी बड़ी होशियारी है,

मिट्टी में मिले तो वजूद दिखाती है,

पानी में मिले तो, ख़ुद ही मिट जाती है ।


- रानमोती / Ranmoti

रिजल्ट

अगर ईश्वर जीवनभर परीक्षा लेते है,
तो मेरे ख़याल से
रिजल्ट मरने के बाद ही आता होगा..



- रानमोती / Ranmoti

निगाहों का कर्ज

आपकी ऊँची उठी निगाहों ने,
इस कदर इबादत की हमारी,
की सोच में पड गये,
किस ऊँचे मुक़ाम पर रखे खुदको,
ताकि, आपकी निगाहों का कर्ज
थोड़ा कम हो जाये !


- रानमोती / Ranmoti

घने बादल

ये घने बादल रोते है मेरे लिये,
कोई इंसान दर्द नहीं समझता..
ये गरजकर बरसते है मेरे लिये,
न जाने क्यों ये वक्त नहीं समझता..


- रानमोती / Ranmoti

विश्वास

"विश्वास एक अनोखी खोज है,
जिसने खोजा उसे भी ना मिला"



- रानमोती / Ranmoti

अविश्वास

पति-पत्नी अगर,
एक दूसरे से सवाल पूछते है,
क्या तुम्हें मुझ पर विश्वास है?
ये सवाल ही,
अविश्वास की मौजूदगी है।



- रानमोती / Ranmoti

तुम्हारी नज़रे

जब आग बनकर तुम्हारी नज़रे,
मुझमें कमियाँ दिखाकर जलाती है..
तो मैं भी सोना बनकर उसी आग में,
अपने आप को निखारती हूँ..


- रानमोती / Ranmoti

कफ़न

मुझे चाहने वाला,
इतना चाहता है मुझे,
मेरा कफ़न बेचकर,
अपने लिए कुछ
ख़रीदना चाहता है..


- रानमोती / Ranmoti

Recent Posts

तू राजा मी सेवक (Vol-2)

- रानमोती / Ranmoti

Most Popular Posts